Haryana । मुख्यमंत्री खट्टर ने गांव का अपना पुश्तैनी घर e-Library में बदलने के लिए गांव वालों को सौंपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2024

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को रोहतक जिले के बनयानी में स्थित अपने पुश्तैनी घर को बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय बनाने के लिए गांव को सौंपने की घोषणा की। खट्टर आज सुबह अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते समय कहा ‘‘मैं अपने गांव आया हूं। यह गांव मेरे लिए खास है क्योंकि मैंने अपना पूरा बचपन यहीं बिताया है और स्कूली शिक्षा भी यहीं से प्राप्त की है।’’ खट्टर ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि मेरा पुश्तैनी घर गांव के कुछ काम आना चाहिए। आज मैंने एक घोषणा की है। इस घर के पड़ोस में मेरे चचेरे भाई का भी घर है। घर के भूखंड का आकार लगभग 200 वर्ग गज है जिसे मैंने इसे गांव को सौंप दिया है ताकि ग्रामीण एक ई-पुस्तकालय खोल सकें।’’ इस बीच मुख्यमंत्री ने गांव में जारी विकास कार्यों का भी जायजा लिया।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत