जींद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा संपन्न

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2019

जींद। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर रविवार को यहां कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश से भय और भ्रष्टाचार को खत्म कर व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया। खट्टर ने जिले के जुलाना की नयी अनाज मंडी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 75 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में जीत के बाद अगले पांच वर्षों में प्रदेश के हर परिवार की रसोई तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह, सोनिया गांधी सहित कई नेताओं ने राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि दी

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश बनने के बाद 300 रजबाहों एवं विभिन्न माईनरों की टेलों तक पानी पहुंचाया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवारों को लगभग 9 लाख गैस कनेक्शन दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के इतिहास में पहली बार निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा का लोगों द्वारा भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिला। यह यात्रा कालका विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुई थी। इस दौरान इसने प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय की।

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis