बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनदेवी मंदिर में की पूजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रा पर्व के महाअष्टमी के दिन मां भगवती की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री कार्यालय से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर जाकर मां शीतला देवी, पटनासिटी स्थित बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और राज्य की सुख समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की। इस अवसर पर पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ नीतीश को विधिवत पूजा करायी। मुख्यमंत्री को छोटी पटन देवी मंदिर में मंदिर के मुख्य पुरोहित ने दहेज प्रथा विरोधी अभियान की सफलता का संकल्प दिलाया। नीतीश ने बड़ी पटन देवी मंदिर में पूजा के उपरांत मंदिर परिसर में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इसके बाद पटना के गांधी मैदान में दशहरा के अवसर पर आयोजित होने वाले रावणवध की तैयारियों का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, विधान पार्षद रणवीर नंदन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना मनु महाराज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार