चीन में टेलीकॉम धोखाधड़ी मामले के प्रमुख संदिग्ध पकड़े गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2016

बीजिंग। पूर्वी चीन के शानडॉन्ग प्रांत में टेलीकॉम धोखाधड़ी के एक मामले में चार प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला कथित तौर पर तीन लोगों की मौत की वजह बना था। प्रांतीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी और पूर्वी चीन के कम से कम पांच प्रांतों में संदिग्धों की तलाश में पुलिस के दलों को भेजा गया था और चार आरोपियों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

 

सभी संदिग्ध पुरूष हैं और उनकी उम्र 19 से 35 वर्ष के बीच है। उनमें से तीन फुजियान प्रांत से हैं जबकि एक चूंगचींग नगर से है। लिनई शहर में 18 वर्षीय सू योयो की मौत की व्यापक मीडिया रिपोर्टिंग के बाद यह मामला लोगों की नजर में आया। योयो की मौत 19 अगस्त को उसके साथ टेलीकॉम से की गई ठगी के बाद दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। टेलीफोन से धोखाधड़ी करने वालों के हाथों उसने अपने विश्वविद्यालय की ट्यूशन फीस के 9,900 युआन (1,490 अमेरिकी डॉलर) गवां दिए थे।

 

प्रमुख खबरें

CBI ने साइबर अपराध गिरोह मामले में चीन के चार नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

NIA Officer की हत्या के मामले में अदालत का खंडित फैसला

भारत की भावी युद्ध शक्ति ‘JAI’ पर आधारित होगी : General Chauhan

Malappuram में जीत के जश्न के दौरान पटाखे में विस्फोट से यूडीएफ कार्यकर्ता की मौत