Malappuram में जीत के जश्न के दौरान पटाखे में विस्फोट से यूडीएफ कार्यकर्ता की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2025

केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की शानदार जीत का जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़ना एक कार्यकर्ता के लिए जानलेवा साबित हुआ। जो पटाखा उसके पास था, उसमें गलती से विस्फोट हो जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोंडोटी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम को हुई। पुलिस ने बताया कि इरशाद (40) कोंडोटी में अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर आतिशबाजी कर रहा था, तभी स्कूटर पर भारी मात्रा में रखे हुए पटाखों पर चिंगारी पड़ गई।

पुलिस ने बताया कि पटाखों में विस्फोट होते ही स्कूटर में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Baramati का दादा खामोश: Plane Crash में अजित पवार का निधन, एक राजनीतिक युग का हुआ दुखद अंत।

Iran की ओर बढ़ा US का जंगी बेड़ा, Trump बोले- समझौते के लिए वक्त बहुत कम है

Pakistani जासूसी रैकेट का भंडाफोड़, NIA Court ने मास्टरमाइंड को सुनाई 5 साल की सजा

Ajit Pawar के Plane Crash पर Sharad Pawar की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ये सिर्फ हादसा है, Politics न करें