Viral Video । भूकंप के तेज झटकों के बीच अनंतनाग में बच्चे की डिलीवरी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By एकता | Mar 22, 2023

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों के मंगलवार रात 10:15 बजे के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 6.6 मापी गई। भूकंप के जोरदार झटकों के बीच जहाँ एक तरफ दिल्ली में भय का माहौल देखा गया। वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में डॉक्टर ने भूकंप के बीच एक महिला की सी-सेक्शन डिलीवरी कराई। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में शारदा मंदिर का द्वार भक्तों के लिए खुला, अपने संबोधन में अमित शाह ने कही यह बात


भूकंप के झटकों के बीच डिलीवरी करवाते हुए डॉक्टरों का वीडियो अनंतनाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि एक महिला का सी-सेक्शन सर्जरी चल रही है। इस बीच ऑपरेशन थिएटर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। वहां मौजूद सभी चीजें हिलने लगी। थोड़ी देर में लाइट भी चली गयी। हालाँकि, कुछ समय बाद लाइट वापस आ गयी और डॉक्टरों ने बच्चे की सुरक्षित डिलीवरी की। बता दें, इस दौरान ऑपरेशन थिएटर में मौजूद डॉक्टरों ने बच्चे की सलामती की दुआ भी मांगी।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: सांबा में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की


अधिकारी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'एसडीएच बिजबेहरा अनंतनाग में आपातकालीन एलएससीएस चल रहा था, जिस दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। एसडीएच बिजबेहरा के कर्मचारियों को धन्यवाद, जिन्होंने एलएससीएस को सुचारू रूप से संचालित किया और भगवान का शुक्र है, सब कुछ ठीक है।'

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana