उदयपुर में स्कूल बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2025

राजस्थान के उदयपुर जिले में मंगलवार दोपहर स्कूल बस की चपेट में आने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना झाड़ोल थाना क्षेत्र के नामली गांव में उस समय हुई जब बच्चा चित्रराज स्कूल से घर लौट रहा था।

उसने बताया कि जैसे ही बच्चा अपनी स्कूल बस से उतरा, चालक ने कथित तौर पर बिना देखे ही बस आगे बढ़ा दी, जिससे बच्चा गिरकर बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चे को झाड़ोल के उप-जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता विक्रम सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में बच्चे को स्थानीय अस्पताल में उचित उपचार नहीं मिल सका।

प्रमुख खबरें

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद

मैं मरने जा रहा हूं...ऑस्ट्रेलिया में पहलगाम जैसा हमला, कौन है वो जिसने आतंकियों से छीन ली बंदूक