खिलौने वाले ट्रैक्टर से जेसीबी खींच रहा था बच्चा,आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया वीडियो

By टीम प्रभासाक्षी | Dec 13, 2021

सोशल मीडिया पर  जो वीडियोज वायरल होते हैं वह बहुत मशहूर हो जाते हैं। और अगर कहीं यह वीडियो बच्चों से जुड़ा हुआ हो तो वह काफी ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं क्रिएटिव होने के  कारण ऐसे वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं। हम आज आपको ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है। आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं वह अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें बच्चा अपने खिलौने वाले ट्रैक्टर से जेसीबी को खींचने की कोशिश कर रहा है।


 दरअसल ये वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें एक छोटा लड़का अपने खिलौने वाले ट्रैक्टर से मिट्टी की सड़क पर फंसे जेसीबी को बाहर निकालने की कोशिश करते दिख रहा है। आनंद महिंद्रा के वीडियो शेयर करने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। आनंद महिंद्रा ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा है कि यह बच्चे के आत्मविश्वास का निर्माण करने का एक शानदार तरीका है, लेकिन अगर आप में से कोई इसे हमारे महिंद्रा ट्रैक्टर के खिलौने के साथ आजमाता है तो कृपया याद रखें कि यह माता-पिता की देखरेख में पूरी सावधानी के साथ करें।


 फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा क्यूट मिल चुके हैं। 21,000 से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है। सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बच्चे के चेहरे पर दिख रही खुशी और संतुष्टि बहुत  क्यूट लग रही है। एक दूसरे यूजर ने इस वीडियो को बहुत प्रेरणादायक बताया। वीडियो को देखकर लगता है कि बच्चे ने इसे काफी इंजॉय किया है।

प्रमुख खबरें

सिद्धू मूसेवाला के गाने की तरह I.N.D.I.A की आएगी 295 सीटें, Exit Poll के आंकड़ों पर राहुल गांधी को क्यों याद आए पंजाबी सिंगर

कई चुनौतियों के बावजूद भी जारी रही Prabhasakshi की चुनाव यात्रा अंतिम चरण के मतदान के साथ समाप्त

सातवें चरण में मतदान के साथ ही देश में थमा चुनावी शोर, PM Modi समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

INDIA bloc के नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, EVM के मुकाबले डाक मतपत्रों की गिनती को तरजीह देने की मांग की