दोबारा चिली के राष्ट्रपति बन सकते हैं सेबेस्टियन पिनेरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2017

सैंटियागो। चिली के राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में पर्याप्त मत हासिल करने के बाद अरबपति कारोबारी सेबेस्टियन पिनेरा अगले महीने होने वाले चुनाव के दूसरे चरण में प्रवेश कर गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक कल हुए चुनाव में पिनेरा को 36.6 फीसदी मत हासिल हुआ। पिनेरा राष्ट्रपति मिचेल बैचलेट की सोशलिस्ट पार्टी द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार अलेजांद्रो ग्वीलीयर और धुर वामपंथी उम्मीदवार बिट्रीज सैंचेज आगे चल रहे हैं। सैंचेज दूसरे स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

आधिकारिक परिणाम की घोषणा आज होगी।अरबपति 67 वर्षीय पिनेरा साल 2010 से 2014 के बीच राष्ट्रपति रहे हैं। कल हुआ पहले चरण का चुनाव पिनेरा के पक्ष में गया है। दूसरे चरण का चुनाव 17 दिसंबर को होगा। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना