By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2018
श्रीनगर। कश्मीर में भारी बर्फबारी के बिना ही 40 दिन का ‘चिल्लई कलां’ आज खत्म हुआ। घाटी में रात के समय न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। ‘चिल्लई कलां’ के दौरान सबसे अधिक बर्फबारी होने की संभावना रहती है। इसबार इसकी शुरूआत और अंत दोनों के दौरान मूसलधार बारिश हुई। पिछले चार दशक में यह सबसे शुष्क कालों में से एक रहा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।