By अभिनय आकाश | Oct 23, 2023
हमास की वजह से मीडिल ईस्ट में सबकुछ ठीक नहीं है और इधर चीन ने साउथा चाइना सी में माहौल गर्माने की पूरी कोशिश की है। चाइनीज कोस्ट गार्ड ने फिलिपींस के मालवा जहाज को टक्कर मार दी। फिलिपींस का आरोप है कि चीनी कोस्ट गार्ड ने न केवल उनका रास्ता रोका बल्कि उसे टक्कर भी मारी। चीन की तरफ से कहा गया है कि फिलिपींस जानबूझकर समुद्र में परेशानी कर रहा है। दरअसल, फिलिपींस अमेरिका का करीबी है। अमेरिका साउथ चाइना सी पर चीन की दावेदारी का पूरा विरोध करता है।
अमेरिका और दुनिया को संदेश देने के लिए चीन इस तरह की हरकत कर रहा है। फिलिपींस में अमेरिकी एम्बेसेडर मैरीके कार्लसन ने सोशल मीडिया पर कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं। इस टक्कर में फिलिपीन्स के क्रू मेंबर्स की जान भी जा सकती थी। हम फिलिपींस की मदद के लिए कुछ और कदम उठाने जा रहे हैं।
साउथ चाइना सी में चीन का कई देशों के साथ समुद्री सीमा का विवाद है। इनमें फिलिपींस के अलावा वियतमान, मलेशिया, ताइवान और ब्रुनेई शामिल है। अब यहां अमेरिकी नेवी की मौजूदगी भी है। लिहाजा, ये किसी भी वक्त बड़े सैन्य टकराव मे बदल सकती है। अगस्त में चीन ने फिलिपींस के दो जहाजों पर वॉटर कैनन से हमला किया था।