India-China Tension: भारत-अमेरिका रक्षा सौदे से टेंशन में आया चीन, करने लगा क्षेत्रीय शांति की बात

By अभिनय आकाश | Jun 27, 2023

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका उस समय के बीच रक्षा और उच्च तकनीक व्यापार में आगे बढ़ने की दिशा में कई कदम बढ़ाए हैं। दोनों देशों के बीच कई बड़ी बिजनेस डील हुई है। इससे परेशान चीन ने प्रासंगिक देशों से सुरक्षा के क्षेत्र में क्षेत्रीय देशों के बीच आपसी विश्वास के लिए अनुकूल तरीके से कार्य करने का आह्वान किया है। चीन ने कहा कि देशों के बीच सहयोग से न तो क्षेत्रीय शांति-स्थिरता को कमजोर किया जाना चाहिए, और न ही किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: China ने फिर छोड़े जासूसी गुब्बारे, Indo-US के बीच अहम रक्षा करार से उड़ी Xi Jinping की नींद

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि राज्यों के बीच सैन्य सहयोग क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर नहीं करना चाहिए। किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाना चाहिए या किसी तीसरे पक्ष के हितों को भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। चीन की ये प्रतिक्रिया भारत और अमेरिका के बीच कई रक्षा और वाणिज्यिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने के कुछ दिन बाद आई है। 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के पीएम का 30 साल पुराना प्लेन, खराब होने की संभावना इतनी थी, चीन यात्रा में ले जाना पड़ा बैकअप

प्रवक्ता से पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर सवाल किया गया था। गौरतलब है कि अमेरिका से मिलने वाले 31 प्रिडेटर ड्रोन में से 15 नौसेना के दिए जाएंगे। नौसेना इनका इस्तेमाल समुद्र में चीन पर निगरानी के लिए करेगी। 

प्रमुख खबरें

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा

National Herald Case में फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: खरगे