चीन का अंतरिक्ष में चूहे के भ्रूण विकसित करने का दावा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2016

बीजिंग। चीनी वैज्ञानिकों ने पहली बार अंतरिक्ष में चूहे के शुरूआती चरण वाले भ्रूणों को सफलतापूर्वक विकसित करने का दावा किया है। अगले हफ्ते किसी भी वक्त पृथ्वी पर लौटने को तैयार एक सूक्ष्म-गुरूत्वीय उपग्रह (माइक्रोग्रैविटी सैटेलाइट) पर वैज्ञानिकों ने ये भ्रूण विकसित करने की बात कही है। चीनी शोध अकादमी (सीएएस) के शोधकर्ता दुआन एनकुई ने बताया कि छह अप्रैल को प्रक्षेपित एसजे-10 शोध उपग्रह में किसी माइक्रोवेव ओवेन के आकार के चैंबर में चूहे के 6,000 से ज्यादा भ्रूण विकसित किए गए।

 

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी कि इनमें से 600 भ्रूणों को ऊंची रेजोल्यूशन वाले एक कैमरे के सामने रखा गया जिससे चार दिनों तक हर चार घंटे पर इनकी तस्वीरें ली गईं और उन्हें धरती पर भेजा गया। दुआन ने कहा कि तस्वीरों में दिखाया गया कि दो-कोशिका वाले चरण से भ्रूण का विकास एसजे-10 के प्रक्षेपण के करीब 72 घंटे बाद हुआ। दो-कोशिका वाला चरण एक शुरूआती भ्रूणीय चरण है जिसमें कोशिका के अलग-अलग होने की प्रक्रिया संपन्न होती है। उन्होंने कहा कि इसमें पृथ्वी पर भ्रूणीय विकास के बराबर का ही समय लगा।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM