चीन ने गोटबाया को दी बधाई, कहा- श्रीलंका के साथ संबंधों में तेजी से प्रगति करने को तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2019

बीजिंग। चीन ने सोमवार को श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों में उनके साथ मिलकर महान प्रगति करने के लिए और बेल्ट ऐंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) के तहत ‘‘उच्च गुणवत्ता’’ वाली परियोजनाएं सुनिश्चित करने के लिए तैयार है। राजपक्षे ने चुनाव में सजीत प्रेमदास को हरा दिया था, जिसके चलते चीन समर्थक माना जाने वाला शक्तिशाली राजपक्षे परिवार सत्ता में लौट आया।

इसे भी पढ़ें: चीन ने की विमान वाहक पोत के ताइवान समुद्री सीमा से गुजरने की पुष्टि

राजपक्षे की जीत के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मीडिया से कहा कि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव सफलतापूर्वक हुए। गोटबाया राजपक्षे को इस सफलता के लिए हम बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि चीन और श्रीलंका रणनीतिक सहयोग साझेदार हैं जिनके बीच गंभीर साझा सहयोग और चिरस्थायी मित्रता है।’’ शुआंग ने कहा कि हम सम्मान, समानता और द्विपक्षीय फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से नए नेतृत्व और सरकार के साथ उच्च गुणवत्ता वाले बीआरआई सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों में महान प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं ताकि दोनों देशों और दोनों ओर की जनता को वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज