TikTok Sale: टैरिफ का ‘ट्रंप कार्ड’ भी चीन को ना डरा पाया, टिकटॉक के रास्ते चीन ने खेली शातिर बाजी

By अभिनय आकाश | Apr 05, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा बीजिंग सहित दुनिया भर में व्यापक टैरिफ की घोषणा के बाद चीन ने टिकटॉक के स्वामित्व को लेकर अमेरिका के साथ एक समझौते को रोक दिया। ट्रम्प ने कहा कि वह टिकटॉक को अमेरिका में 75 दिनों तक चालू रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं ताकि उनके प्रशासन को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को अमेरिकी स्वामित्व में लाने के लिए एक समझौते पर मध्यस्थता करने के लिए और समय मिल सके। 

इसे भी पढ़ें: समंदर में भारत ने बढ़ा दी दुश्मनों की टेंशन! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात

इस आदेश की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब व्हाइट हाउस के अधिकारियों को लग रहा था कि वे टिकटॉक के संचालन को अमेरिका में स्थित एक नई कंपनी में बदलने के सौदे के करीब पहुंच रहे हैं, जिसका स्वामित्व और संचालन मुख्य रूप से अमेरिकी मालिकों के पास होगा, जबकि चीन की बाइटडांस इस एप्लिकेशन के संचालन में अल्पमत की स्थिति बनाए रखेगी। हालांकि, चीन ने इस सौदे पर तब तक रोक लगा दी जब तक कि व्यापार और टैरिफ दरों के बारे में बातचीत नहीं हो जाती, नाम न बताने की शर्त पर एक व्यक्ति ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी