चीन ने रूबियो को परोक्ष चेतावनी देते हुए ‘जिम्मेदाराना व्यवहार’ करने के लिए कहा

By Prabhasakshi News Desk | Jan 25, 2025

बीजिंग । चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिका के नये विदेश मंत्री को परोक्ष चेतावनी देते हुए उनसे ‘जिम्मेदाराना व्यवहार’ करने के लिए कहा है। विदेश मंत्री वांग यी ने एक फोन कॉल में यह संदेश दिया। चार दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राजनयिक के रूप में मार्को रुबियो के नाम की पुष्टि के बाद दोनों के बीच यह पहली बातचीत थी। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, वांग ने रुबियो से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप जिम्मेदाराना व्यवहार करेंगे।’’


चीन में इस वाक्यांश का उपयोग आमतौर पर एक शिक्षक या बॉस द्वारा एक छात्र या कर्मचारी को अच्छा व्यवहार करने और अपने कार्यों के लिए जिम्मेदारी भरा रुख अपनाने की चेतावनी देने के लिए किया जाता है। यह संक्षिप्त वाक्यांश रुबियो की चीन और उसके मानवाधिकार रिकॉर्ड की मुखर आलोचना करने का जवाब प्रतीत होता है। इसके पहले अमेरिकी सिनेटर के रूप में रुबियो ने ये अलोचनाएं की थीं जिसने चीनी सरकार को 2020 में दो बार उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए उकसाया।


वहीं, अमेरिकी बयान में इस वाक्यांश का उल्लेख नहीं किया गया है। लेकिन इसमें कहा गया है कि रुबियो ने वांग से कहा कि ट्रंप प्रशासन चीन के साथ अपने संबंधों में अमेरिकी हितों को आगे रखेगा और उन्होंने ‘ताइवान और दक्षिण चीन सागर’ में चीन की दादागिरी वाली कार्रवाई पर गंभीर चिंता व्यक्त की। वांग जब 2020 में विदेश मंत्री थे तब चीन ने रुबियो पर जुलाई और अगस्त में प्रतिबंध लगाए थे।


पहले शिनजियांग क्षेत्र में उइगुर अल्पसंख्यक पर कार्रवाई के लिए चीनी अधिकारियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में रुबियो पर प्रतिबंध लगाया गया और इसके बाद हांगकांग में बाहरी हस्तक्षेप को लेकर उनपर प्रतिबंध लगाया गया। इन प्रतिबंधों में चीन की यात्रा पर रोक शामिल है। चीनी सरकार ने संकेत दिया है कि वह विदेश मंत्री के रूप में रुबियो के साथ बातचीत करेगी, लेकिन उसने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा है कि वह उन्हें बातचीत के लिए देश का दौरा करने की अनुमति देगी या नहीं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी