लद्दाख के बाद अब चीन ने अरुणाचल के पास बढ़ाई हलचल, जासूसी के लिए सेना की वर्दी में भेज रहा नागरिक

By अभिनय आकाश | Oct 08, 2020

लद्दाख के रेजांग ला में घुसपैठ की कोशिश में भारतीय जवानों द्वारा खदेड़े जाने के बाद अब चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर नजरें गड़ा रहा है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर आम नागरिकों की आवाजाही को बढ़ा द‍िया है। ये चीनी नागरिक अरुणाचल प्रदेश में पहाड़ी दर्रो पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। इन इलाकों में घूम लगा रहे चीनी आम नागरिक हैं लेकिन सेना की वर्दी पहने हुए हैं। न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अरुणाचल में आम नागरिकों की मदद से एलएसी पर दर्रो की रेकी करने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव के बीच बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वदेशी रक्षा क्षमता ‘स्थायी शांति’ की बुनियाद है

बताया जा रहा है कि चीनी नागरिकों को वर्दी पहनकर आने के लिए कहा गया है ताकि वे देखने में चीनी सैनिक या सीमा प्रहरी लगें। चीनी सेना इस तरह की हरकत लद्दाख में भी कर रही है। बता दें कि 2017 के बाद डोकलाम में पिछले 6 महीने से एक बार फिर से भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति बनी है। चीन की सेना यहां भूटान की सीमा में झाम्फिरी रिज तक सड़क निर्माण कर रही है। चीन की इस गुस्ताखी ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए खतरा पैदा कर दिया है।


प्रमुख खबरें

America के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और Saudi Arabia के क्राउन प्रिंस ने सुरक्षा समझौते को लेकर की चर्चा

Sukant Kadam, Tarun और Suhas ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया

Mutual fund ने 2024 में शेयरों में 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया : Tradejini

जनवरी - मार्च में Nayara Energy की पेट्रोल बिक्री 48 प्रतिशत बढ़ी, निर्यात घटा