नेपाल के फैसलों पर बढ़ रहा चीन का प्रभाव, पैसे के बल पर चीनी राजदूत बना रही हैं वफादार

By अभिनय आकाश | Aug 24, 2020

छुटका सा नेपाल जिस ड्रैगन के दम पर उछल रहा है, उसी ड्रैगन ने उसे निगलना शुरू कर दिया है। चीन का नया शिकार नेपाल बन गया है। झांसा देकर चीन नेपाल का नक्शा ही बदलने में लग गया है। हिमालय की गोद में बसे खूबसूरत वादियां से सुसज्जित नेपाल पर ड्रैगन ने अपना प्रभाव जमाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ समय से नेपाल चीन के बहकावे में ऊंचे-ऊंचे छलांगे मार रहा है और अपनी आदत की तरह ही चीन ने उसके साथ छल कर दिया है। चीन अपनी विस्तार बाद नीति से दुनिया के कई देशों पर अपना प्रभाव जमा रहा है। ग्लोबल वॉच एनालिसिस की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के साथ संबंध रखने के चलते नेपाल अपनी स्वायत्तता और फैसले लेने की क्षमता को प्रभावित कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: ओली और प्रचंड ने मतभेद समाप्त करने के लिये प्रधानमंत्री आवास पर बैठक की

वेनेजुएला पर अमेरिका की मुखालिफत में चीन के साथ नेपाल

पिछले साल जनवरी के महीने में जब अमेरिका ने वेनेजुएला पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे, तो चीन ने इसकी निंदा की थी, उस वक्त नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी ने भी उसी तरह का बयान जारी किया था और अमेरिका और उनके दोस्तों को वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी देने के खिलाफ निंदा की थी। ऐसा पहली बार देखा गया जब कि नेपाल ने लैटिन अमेरिका में अमेरिकी नीतियों से संबंधित कोई बयान जारी किया हो। 

इसे भी पढ़ें: लिपुलेख में जहां भारत-नेपाल में है तनाव, चीन ने बढ़ाई सैनिकों की तादात

पैसों के बल पर नेपाल पर प्रभाव जमा रहा चीन

कहा जा रहा है कि नेपाल में मौजूद चीनी दूतावास वहां ड्रैगन के पक्ष में माहौल बनाने में मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। नेपाल के भीतर नौकरी, पैसे समेत कई तरह के लालच के बल पर चीन के प्रति वफादारी निभाने वालों की एक तरह की फौज खड़ी की जा रही है। राजन भट्टाराई को नेपाल-भारत के संबंधों पर एक रिसर्च पेपर लिखने के लिए 15 लाख नेपाली रूपयों का कॉन्ट्रैक्ट चीनी दूतावास की तरफ से दिया।  बता दें कि राजन भट्टाराई नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के विदेशी मामलों में सलाहकार हैं। 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज