चीन ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घटाईं ब्याज दरें, भारत पर भी पड़ेगा असर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2020

बीजिंग। चीन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को दूर करने के लिये ब्याज दरों में कटौती करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एक बयान में कहा कि ऋण की मुख्य ब्याज दर (एलपीआर) में कटौती की जा रही है, ताकि कंपनियों को इस आपदा से उबरने में राहत मिल सके।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की जेल में बंद जूलियन असांजे का ट्रंप से क्या है कनेक्शन?

बयान के अनुसार, एक साल की परिपक्वता अवधि के लिये एलपीआर 4.15 प्रतिशत से घटाकर 4.05 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह पांच साल की परिपक्वता अवधि वाले ऋण के लिये एलपीआर को 4.80 प्रतिशत से घटाकर 4.75 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राजनयिक ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, कहा- नहीं देखा ऐसा नेता जो...

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना हर महीने की 20 तारीख को एलपीआर का मूल्यांकन करता है। चीन के केंद्रीय बैंक ने एलपीआर में ऐसे समय पर कटौती की है जब कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,100 के पार हो गयी है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 74,500 से अधिक हो गयी है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चीन के साथ ही पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ने वाला है। 

 

 

 

प्रमुख खबरें

पंजाब सरकार जनवरी से 10 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराएगी

दिल्ली के विवेक विहार में पहले की पत्नी की हत्या! फिर ट्रेन के आगे कूदकर पति ने खुदकुशी की

बांग्लादेश में जबरन वसूली के आरोप में हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली में गरीबों को 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना मिलेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 45 अटल कैंटीन का किया उद्घाटन