चीन, अमेरिका के बीच ओबीओआर पर कुछ व्यावहारिक सहयोग बनेगा: राजदूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगले महीने की चीन यात्रा से पहले यहां चीन के राजदूत ने वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) पहल में अमेरिकी भागीदारी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में दोनों देशों के बीच कुछ व्यावहारिक सहयोग हो सकता है।

अमेरिका में चीन के राजदूत कुई तियानकई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) दुनिया के विकास की मांग है। इसमें बातचीत और सहयोग के जरिये साझा वृद्धि के सिद्धान्त का पालन किया जाना चाहिए।’’ बीआरआई चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा यूरेशिया के देशों के बीच संपर्क और सहयोग सुधारने की प्रस्तावित विकास रणनीति है।

उन्होंने कहा कि यह पहल भौगोलिक क्षेत्र सीमित नहीं है, यह दुनिया के लिए खुली है। ऐसे में हम अमेरिका के इससे जुड़ने का स्वागत करते हैं। बड़ी संख्या में राजनीतिक विशेषज्ञों और उद्यमियों की इसमें रुचि है। उन्होंने कहा कि बातचीत और आगे बढ़ने के साथ चीन और यूरोप के बीच इस पहल में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ाया जा सकेगा।

प्रमुख खबरें

Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर

U-19 Asia Cup 2025: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया

Gill के बाहर होने से टीम इंडिया की टी20 रणनीति पर संकट? कोच गंभीर के फैसले पर बहस तेज

SBI का होम लोन पोर्टफोलियो ₹10 लाख करोड़ पार, बैंक की सबसे बड़ी यूनिट का नया कीर्तिमान