ब्रिटेन ने चीनी राजदूत पर लगाया प्रतिबंध तो भड़का चीन, फैसले को बताया कायराना कदम

By अनुराग गुप्ता | Sep 16, 2021

लंदन। ब्रिटेन ने चीनी राजदूत पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद विवाद गर्मा गया। चीन ने ब्रिटेन के इस कदम की तीखी निंदा की। दरअसल, चीन के राजदूत झेंग जेगुआंग को हालही में सर्वदलीय संसदीय समूह (एपीपीजी) द्वारा आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेना था लेकिन उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ने वॉशिंगटन में बुलाई क्वाड की अहम बैठक तो चीन को लगी मिर्ची, कहा- हमें न किया जाए टारगेट

चीन ने क्या कुछ कहा ?

चीन ने इस कदम को अपमानजनक करार दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन स्थित चीनी दूतावास ने इस कदम को अपमानजनक करार दिया और कहा कि इससे दोनों देशों के हित प्रभावित होंगे।

चीन के शिनजियांग में उइगर अल्पसंख्यकों के खिलाफ मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन पर टिप्पणी करने को लेकर सात ब्रिटिश सांसदों को प्रतिबंधित कर दिया गया था और उनकी संपत्ति पर भी जब्त कर ली गई थी। चीन ने यह कार्रवाई की थी। इसी वजह से ब्रिटेन ने चीनी राजदूत को बोलने से रोक दिया। इस कार्यक्रम में ब्रिटिश दलों के कई सासंद शामिल थे।

आपको बता दें कि ब्रिटिश सांसदों ने अपने पत्र में दलील दी कि चीनी सरकार ने अब तक प्रतिबंधों को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया है जो लोगों का अपराधीकरण करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी आजादी को सीमित करने का एक औजार है। 

इसे भी पढ़ें: पाक और चीन से निपटने के लिए भारतीय सेना को मिलेगी 73000 अमेरिकी असॉल्ट राइफल, दाम को लेकर बातचीत जारी

उन्होंने कहा कि वास्तव में चीनी सरकार ने प्रतिबंधों को कानूनी बल देने के लिए कदम उठाए हैं। यह समझा जाता है कि चीनी राजदूत पर प्रतिबंध स्थाई नहीं है। हाउस ऑफ लॉर्ड्स के अध्यक्ष जॉन मैकफॉल ने इस फैसले का समर्थन किया है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग