अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचा चीनी मुद्रा युआन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2019

शंघाई। चीन की मुद्रा युआन में करीब एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में युआन अमेरिका मुद्रा के मुकाबले गिरकर 7 युआन प्रति डॉलर के नीचे आ गया। यह अगस्त 2010 के बाद का सबसे निचला स्तर है। इससे इस आशंका को बल मिलता है कि चीन ने अमेरिकी शुल्क का जवाब देने के लिए अपनी मुद्रा में अवमूल्यन की अनुमति दी है। 

इसे भी पढ़ें: गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं से दहला अमेरिका, हमलावर सहित 30 लोगों की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन के 300 अरब डॉलर की वस्तुओं पर शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर युआन अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले गिरकर 7.1085 युआन प्रति डॉलर पर चल रहा था। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में शांति वार्ता की दिशा में अमेरिका और तालिबान

घरेलू स्तर पर भी युआन में गिरावट का रुख रहा। सोमवार को यह शुरुआती कारोबार में 7.0307 युआन प्रति डॉलर पर रहा। यह 2008 के बाद का सबसे निचला स्तर है। घरेलू और वैश्विक मोर्चे दोनों पर युआन सात के स्तर से नीचे आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप कई बार चीन पर निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करने का आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि, चीन इन आरोपों को खारिज करता रहा है। 

प्रमुख खबरें

Nitish Kumar ने फिर बोला लालू पर बड़ा हमला, अपने हटा तो पत्नी को बनाया, 9 गो बच्चा पैदा कर लिया...

भारत की A1 डिप्लोमेसी का एक और नजारा, ईरान की कैद से 17 भारतीयों को मिली आजादी, दुनिया हैरान!

T20 World Cup 2024 को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया बेस्ट

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान