China के विदेश मंत्री Qin Gang भारत में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2023

चीन के विदेश मंत्री किन गांग इस सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे और दो मार्च को जी-20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चीन ने कहा है कि वह सभी के साथ काम करने को तैयार है ताकि यहसुनिश्चित हो कि बैठक से बहुपक्षवाद, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा तथा विकास सहयोग पर ‘‘सकारात्मक संकेत’’ जाए। वर्ष 2019 में सीमा प्रबंधन तंत्र के विषय पर विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता में शामिल होने के लिए पूर्ववर्ती वांग यी की नयी दिल्ली की यात्रा के बाद किसी चीनी विदेश मंत्री की भारत की यह पहली यात्रा होगी।

वांग और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल विशेष प्रतिनिधि थे। चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अपने भारतीय समकक्ष मंत्री एस. जयशंकर के निमंत्रण पर विदेश मंत्री किन गांग दो मार्च को नयी दिल्ली में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक से चीन की अपेक्षा के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अनिश्चितताओं और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने लिए संघर्ष कर रही दुनिया में देशों को चुनौतियों से पार पाने के लिए 2030 के सतत विकास एजेंडा को लागू करने के साथ बहुत कुछ करना है।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि जी-20 वैश्विक अर्थव्यवस्था और विकास की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करे तथा वैश्विक आर्थिक सुधार और विकास की दिशा में एक बड़ी भूमिका निभाए। माओ ने कहा कि चीन यह सुनिश्चित करने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करने को तैयार है कि जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक बहुपक्षवाद, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा तथा विकास सहयोग पर सकारात्मक संदेश भेजे। मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध होने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में लगभग ठहराव आ गया है।

गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों देशों ने सैन्य कमांडर स्तर की 17 उच्च स्तरीय वार्ता की है। भारत कहता रहा है कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं होगी तब तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते। भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता संभाली। जी-20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार के 75 प्रतिशत से अधिक और दुनिया की आबादी के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं। सदस्य देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल है तथा यूरोपीय संघ भी इसका हिस्सा है।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Mini Auction: केकेआर सबसे बड़ी पर्स के साथ मैदान में, कैमरन ग्रीन पर रहेंगी निगाहें

Adelaide Test से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोश टंग की रेड-बॉल में वापसी

India vs South Africa तीसरा T20I: बुमराह बाहर, कुलदीप-वरुण की जोड़ी से उम्मीदें

Lionel Messi India Tour 2025: दिल्ली में GOAT टूर का आखिरी पड़ाव, खेल जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात