शी चिनफिंग ने उत्तर कोरिया के साथ बीजिंग की दोस्ती को बताया स्थायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2019

सियोल। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उत्तर कोरिया के आधिकारिक समाचार पत्र में बुधवार को अपनी राय व्यक्त करते हुए एक लेख लिखा जिसमें कहा कि अलग-थलग पड़े उत्तर कोरिया के साथ बीजिंग की दोस्ती स्थायी है। चीनी राष्ट्रपति का उत्तर कोरियाई अखबार में लेख लिखना अपने आप में दुर्लभ मामला है।

इसे भी पढ़ें: भारत 2027 तक बन सकता है दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट

यह लेख शी की प्योंगयांग की निर्धारित यात्रा से एक दिन पहले प्रकाशित हुआ है। शी उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के निमंत्रण पर बृहस्पतिवार और शुक्रवार को प्योंगयांग की यात्रा करेंगे। यह साल 2005 के बाद से किसी चीनी राष्ट्रपति की उत्तर कोरिया की पहली यात्रा होगी। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब किम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच परमाणु वार्ता खटाई में पड़ गई है। फरवरी में हुई दूसरी शिखर वार्ता में दोनों नेता किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए। 

इसे भी पढ़ें: चीन के सिचुआन प्रांत में आए भूकंप के दो झटकों से 12 लोगों की मौत, 134 घायल

उत्तर कोरियाई की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के आधिकारिक मुखपत्र रोडोंग सिनमुन में एक लेख में शी ने कहा कि चीन पूर्वी एशिया क्षेत्र में ‘‘स्थायी स्थिरता’’ कायम करने के लिए प्योंगयांग के साथ संयुक्त योजना पर काम करना चाहता है। उन्होंने कहा कि हम कोरियाई प्रायद्वीप के मुद्दों पर बातचीत में प्रगति करने के लिए उत्तर कोरियाई और अन्य संबंधित पक्षों के साथ संपर्क और समन्वय मजबूत करके क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि में सक्रियता से योगदान देंगे। शी ने कहा कि इस साल बीजिंग-प्योंगयांग संबंधों की 70वीं वर्षगांठ है। उन्होंने कहा कि आप कह सकते हैं कि यह दोस्ती स्थिर है। विश्लेषकों का कहना है कि शी की यात्रा उनके प्रभाव और किम के लिए समर्थन को लेकर ट्रंप के लिए एक संकेत है। 

प्रमुख खबरें

Bengal governor के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, बोस का पलटवार, कहा- राज्‍यभवन में पुलिस आई तो…

Ramayana | अभिनेता अजिंक्य देव ने रामायण में रणबीर कपूर के साथ काम करने की पुष्टि की है, बाद में पोस्ट की डिलीट

चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, सुप्रीम कोर्ट ने भरी अदालत में क्‍यों लिया राहुल गांधी और लालू यादव का नाम

Delicious Cold Beer | ठंडी होने पर बीयर का स्वाद बेहतर क्यों होता है? विज्ञान से समझिए