गुरुग्राम में ‘अवैध’ रूप से रहने के आरोप में चीनी नागरिक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2022

गुरुग्राम| दिल्ली से सटे गुरुग्राम के ओल्ड डीएलएफ इलाके में स्थित एक होटल से वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रहने के आरोप में 28 वर्षीय एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चीनी नागरिक के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर-14 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक वांग यानम पिछले साल जुलाई में भारत आया था और उसकी वीजा अवधि 10 अगस्त 2021 को समाप्त हो गई थी। उन्होंने बताया कि वांग ने वीजा अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन नहीं किया और गत सात महीने से भारत में अवैध तरीके से रह रहा था।

मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया, ‘‘उसे सेक्टर 14 के होटल से विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘यह खुलासा हुआ कि वह सर्विस इंजीनियर है और एक चीनी कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान