प्रदेश ने अपराध चरम पर है, बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिराग पासवान ने फिर उठाए सवाल

By अंकित सिंह | Jul 08, 2025

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) नेता चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध और हत्या की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। एनडीए सहयोगी होने के बावजूद, पासवान ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, विशेष रूप से रविवार को नालंदा जिले में हुई दो हत्याओं का जिक्र करते हुए। अपने एक्स पोस्ट में चिराग पासवान ने लिखा कि कल नालंदा के बिहारशरीफ में अपराधियों द्वारा 16 वर्षीय हिमांशु पासवान एवं 20 वर्षीय अनु कुमार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह जघन्य घटना न केवल मानवता को झकझोरती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें: Gopal Khemka Murder | गोपाल खेमका हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, अवैध हथियारों के व्यापार से जुड़ा था मामला


चिराग पासवान ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश ने अपराध चरम पर है, प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के गृह जिले में अपराधियों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देना ये स्पष्ट दर्शाता है कि अपराधियों का मनोबल चरम पर है। स्थानीय प्रशासन से दूरभाष के माध्यम से मेरी बात हुई है, अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई हेतु निर्देशित भी किया। वहीं, 4 जुलाई को पटना के बीचोबीच सुपारी किलरों द्वारा मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने आरजेडी जैसे लोगों को ‘जंगल राज’ के मुद्दे पर नीतीश कुमार सरकार पर पलटवार करने का एक आभासी जीवनदान दे दिया है। 


यहां तक ​​कि एनडीए के सहयोगी दल जैसे पासवान ने भी इस स्थिति पर अपनी असहमति व्यक्त की है, ऐसे में लंबे समय से मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार पर दबाव बढ़ रहा है, जिनके पास हमेशा गृह विभाग रहा है और वास्तव में पुलिस बल पर उनका नियंत्रण है। कुमार की राजनीति लालू शासन के तहत ‘जंगल राज’ को उजागर करने के बारे में रही है। लेकिन अब जूता दूसरे पैर पर है, और कुमार को सहयोगियों से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: काला जादू- डायन का मंत्र, फिर हुई मौतें ही मौतें.... एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, घटना से सरकार भी सहम गयी


भाजपा इस समय विचित्र स्थिति में है। वह अब इस बात का हवाला दे रही है कि किस तरह कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पटना मामले को तेजी से सुलझाया, शूटर को गिरफ्तार किया, जो एक अन्य मुख्य आरोपी है, और एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर लिखा कि बिहार में एनडीए सरकार ने कुछ ही समय में खेमका हत्याकांड के पीछे के अपराधी को खत्म कर दिया है। राजद के विपरीत, जहां तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव शहाबुद्दीन जैसे अपराधियों को संरक्षण देते थे, एनडीए कानून तोड़ने वालों के पीछे पड़ जाता है। बिहार कभी भी राजद के जंगलराज में वापस नहीं जाएगा!

प्रमुख खबरें

पुतिन के सम्मान में भोज: थरूर आमंत्रित, राहुल-खड़गे को न्योता नहीं? कांग्रेस ने उठाए सवाल

अमेरिका की नई यात्रा नीति: हत्यारे, जोंक कहने वाली मंत्री के तीखे बयान के बाद 30+ देशों पर गाज गिरेगी

टीम इंडिया के लिए ख़तरे की घंटी! ब्रीज़टके बोले - नंबर 4 पर बैटिंग का बढ़ा अनुभव

पायलटों की कमी बनी बड़ी आफत: इंडिगो की 1000+ उड़ानें रद्द, यात्रियों के सब्र का बांध टूटा