Gopal Khemka Murder Case: चिराग पासवान ने नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

By एकता | Jul 06, 2025

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के खिलाफ चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान किया है। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। पासवान ने पटना में एक मशहूर कारोबारी की हालिया हत्या को लेकर नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर कड़ी आलोचना की।


गोपाल खेमका हत्याकांड पर पासवान की प्रतिक्रिया

व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा, 'जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़ा है और कानून-व्यवस्था जिस तरह से ध्वस्त हुई है, यह चिंता का विषय है। मैं केवल एक व्यापारी की हत्या को लेकर नहीं कह रहा हूं हालांकि यह भी चिंता का विषय है क्योंकि ऐसी जगह पर यह घटना घटी है जो पटना का एक पॉश इलाका है। 100 मीटर की दूरी पर जहां थाना है और अधिकारियों के घर हैं। यदि यहां पर ऐसी घटना घट रही है तो सोचिए गांव-देहात में क्या हो रहा होगा? अगर बिहार में एक भी हत्या होती है तो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। कहां चूक हुई है, इसे हमें सुधारना होगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके हमें एक उदाहरण देना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना घटे।'

 

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले NDA में घमासान, Chirag Paswan का बड़ा ऐलान, सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव


बिहार की सभी सीटों पर NDA के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान

जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने हुंकार भरते हुए कहा, 'आज सारण की इस पावन धरती से, आप सबके सामने मैं यह कहकर जा रहा हूं कि हां, मैं चुनाव लड़ूंगा। मैं चुनाव लड़ूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए और बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, एक ऐसा बिहार बनाएंगे जो सही मायनों में प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाएगा।'

प्रमुख खबरें

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद

RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% किया, महंगाई में ऐतिहासिक गिरावट से उधारी सस्ती