क्रिस इवांस ने ‘एवेंजर्स 4’ के बाद कैप्टन अमेरिका से हटने के संकेत दिये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2018

न्यूयार्क। सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका की भूमिका निभाने वाले क्रिस इवांस ने अगले साल मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स (एमसीयू) की‘ एवेंजर्स4’ के बाद इस फ्रैंचाइज से हटने के संकेत दिये हैं। 36 वर्षीय अभिनेता ने आठ फिल्मों में सुपरहीरो का किरदार और एमसीयू की तीन फिल्मों में मेहमान भूमिका निभायी है। अगले महीने प्रदर्शित हो रही ''एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’’ में भी वह इसी किरदारमें दिखेंगे। 

एक साक्षात्कार में इवांस ने यह संकेत दिया कि‘ एवेंजर्स 4’ के बाद वहकैप्टन अमेरिका की भूमिका में नहीं नजर आएंगे। इवांस ने प्रकाशन को बताया कि इससे पहले कि वह आपको हटायें, खुद हट जाना सही है। इस साल के अंत में वह 'एवेंजर्स 4’ की दोबारा शूटिंग के लिये लौटेंगे। लेकिन ऐसी संभावना है कि एमसीयू इवांस को बाहर का रास्ता दिखा सकता है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress