फूड पॉइजनिंग से उबरे क्रिस गेल, इस टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2020

दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल पेट दर्द (फूड पॉइजनिंग) से उबर गये हैं और गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है। टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले कहा कहा था कि गेल ‘फूड पॉइजनिंग’ के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाये थे। यह 41 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाया था।

इसे भी पढ़ें: SAI और NRAI की निगरानी में आयोजित होगा जैव सुरक्षित राष्ट्रीय निशानेबाजी शिविर

गेल ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक तस्वीर साझा की थी जबकि किंग्स इलेवन ने सोमवार को गेल के अभ्यास पर लौटने की तस्वीर जारी की थी। टीम सूत्रों ने पीटीआई –से कहा, ‘‘वह अब स्वस्थ हैं और उम्मीद है कि आरसीबी के खिलाफ (गुरुवार) को मैच में खेलेंगे। ’’ यह मैच शारजाह में होगा जहां का मैदान आईपीएल के तीनों मैच स्थलों में सबसे छोटा है। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अब तक किंग्स इलेवन को अच्छी शुरुआत दिलायी है और ऐसे में गेल को खेलने का मौका नहीं मिला। किंग्स इलेवन को सात में से छह मैच में हार का सामना करना पड़ा है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये अब कुछ विशेष प्रदर्शन करना होगा।

प्रमुख खबरें

बुनियादी ढांचा, रियल्टी क्षेत्र में दो साल में आएगा 15 लाख करोड़ का निवेशः Crisil

SEBI ने ओपी जिंदल समूह की कंपनी, अन्य पर 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

CII ने बजट में आम लोगों के लिए कर राहत, MNREGA के तहत अधिक मजदूरी की वकालत की

Hindustan Unilever साबुन में पाम तेल की मात्रा घटाने की योजना पर पुनर्विचार करे : APOA