क्राइस्टचर्च हमले के बाद बांग्लादेश ने खुद को संभाला, रोड्स बोले- एकजुट हो गई टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2019

लंदन। क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने खुद को संभाला है, उसकी कोच स्टीव रोड्स ने तारीफ की है। न्यूजीलैंड में मार्च में हुए आतंकी हमले में 51 लोग मारे गए थे। रोड्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा कि मेरे मन में इन खिलाड़ियों के लिये काफी सम्मान है। जिस तरीके से उन्होंने हमले के बाद खुद को संभाला है और उससे उबरे हैं, वह काबिले तारीफ है।

इसे भी पढ़ें: अफगान से मिली जीत के बाद बोले परेरा, हमेशा से था श्रीलंका की अनुभवी गेंदबाजी पर भरोसा

उन्होंने कहा कि वे अब ईद मना रहे हैं। अब तक उनके रोजे चल रहे थे। कई खिलाड़ियों के लिये यह काफी कठिन था। उस हमले के बाद वे एकजुट हो गए हैं और एक दूसरे को संभाला है। कोच ने कहा कि क्राइस्टचर्च में उस दिन के बाद से टीम में आपसी तालमेल काफी बढ गया है। उन्होंने पहले मैच से यह दिखाया भी है।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis