बोल्ट युग के बाद डायमंड लीग में नजरें क्रिस्टियन कोलमैन पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2018

लंदन। उसेन बोल्ट के संन्यास के बाद विश्व इंडोर 60 मीटर चैम्पियन क्रिस्टियन कोलमैन के पास शुरू हो रही लंदन डायमंड लीग में फर्राटा दौड़ में अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका होगा। पिछले साल अगस्त में लंदन स्टेडियम में विश्व चैम्पियनशिप सेमीफाइनल में अमेरिका के इस 22 वर्षीय धावक ने 100 मीटर दौड़ में बोल्ट के चार साल के अजेय अभियान पर नकेल कसी थी। मौरिस ग्रीन का 19 साल पुराना विश्व इंडोर रिकार्ड फरवरी में तोड़ने के बाद अब कोलमैन की नजरें 100 मीटर पर होंगी । वह 2016 रियो ओलंपिक के बाद से 100 मीटर में दुनिया के सबसे तेज धावक है। 

 

पिछले साल उन्होंने अमेरिका में 9.82 सेकंड का रिकार्ड बनाया था। सौ मीटर में अमेरिका के कैमरन बुरेल, 2011 के विश्व चैम्पियन योहान ब्लैक, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रमंडल खिताबधारी अकानी सिम्बाइन और ब्रिटेन के रीसे प्रेसकोड शामिल हैं। पुरूषों की 400 मीटर दौड़ में ग्रेनाडा के किरानी जेम्स की वापसी होगी जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण जीता था। महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में जमैका की ओलंपिक चैम्पियन एलेने थाम्पसन और नीदरलैंड की विश्व चैम्पियन डाफने शिपर्स पर सभी की नजरें होंगी।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी