सीआईए प्रमुख माइक पोम्पिओ ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

वाशिंगटन। माइक पोम्पिओ ने आज अमेरिका के विदेशमंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले अमेरिकी सीनेट ने उनके नाम की पुष्टि ऐसे समय में की जब अमेरिका कई देशों के साथ उच्च स्तरीय वार्ताओं में हिस्सेदारी कर रहा है। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने एक बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सैमुअल अलितो ने अदालत के वेस्ट कांफ्रेंस कक्ष में माइक पोम्पिओ को विदेश मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद अमेरिका के विदेश विभाग ने घोषणा की कि पोम्पिओ 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ब्रसेल्स, रियाद, यरुशलम और अम्मान की यात्रा करेंगे।

इससे पहले सीनेट ने पूर्व सीआईए निदेशक पोम्पिओ (54) के नाम की 42 के मुकाबले 57 मतों से पुष्टि की। उन्होंने रेक्स टिलरसन की जगह ली जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गत महीने बर्खास्त कर दिया था। पोम्पिओ के नामांकन का डेमोक्रेट्स ने कड़ा विरोध किया था। ट्रंप ने पोम्पिओ को बधाई देते हुए कहा, ‘‘प्रतिभावान, ऊर्जावान और बुद्धिमान माइक जैसा देशभक्त व्यक्ति अगर विदेश विभाग का नेतृत्व करता है तो यह इतिहास में इस महत्वपूर्ण समय में हमारे देश के लिए अतुल्य संपदा होगी।’’

प्रमुख खबरें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत

Yearly Horoscope 2026: 2026 का महा राशिफल, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल, सफलता या नुकसान

मैदान पर घायल हुए स्टार क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी, स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा