By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2018
नयी दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कमांडो ने आधार के गुड़गांव केंद्र की पूरी सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। यह यूआईडीएआई का डेटाबेस है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के इस केंद्र को किसी आतंकवादी हमले या किसी अन्य जोखिम से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सीआईएसएफ इस केंद्र की तात्कालिक तौर पर रक्षा कर रही थी।
सरकार ने अब उनकी तैनाती विनियमित कर दी है और इसे संरक्षण के अंतर्गत संपूर्ण इकाई का दर्जा दे दिया। सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने कहा, ‘सीआईएसएफ के कुल 159 जवानों को केंद्र की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इस दल का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट रैंक के किसी अधिकारी के हाथों रहेगा।’