नागरिकता संशोधन विधेयक को बनाया जाना चाहिए राष्ट्रीय मुद्दा: अखिल गोगोई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2019

गुवाहाटी। केएमएसएस नेता अखिल गोगोई ने मंगलवार को कहा कि वह नागरिकता (संशोधन) विधेयक को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी और जदयू तथा अन्य दलों के नेताओं से मिलेंगे। कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के नेता गोगोई ने कहा, ‘विधेयक अब भी असम तथा पूर्वोत्तर में मुद्दा बना हुआ है। हमें इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाना होगा। संसद में कांग्रेस ने इसका विरोध जरूर किया लेकिन उनके केवल असम के सांसदों ने इसका विरोध किया।’

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा में बोले राजनाथ सिंह, नागरिकता विधेयक के दायरे में होंगे सभी राज्य

गोगोई ने विधेयक का विरोध कर रहे 70 संगठनों के नेताओं के साथ सोमवार को यहां चाचाल इलाके में दोपहर दो बजे से भूख हड़ताल शुरू की है। उन्होंने इसी जगह पर कहा, ‘हमने अगले कुछ दिन में राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, जदयू तथा अन्य दलों के नेताओं से इस विषय पर बातचीत के लिए मिलने का फैसला किया है। अच्छी बात है कि इन दलों ने पहले ही वैचारिक रूप से विधेयक का विरोध किया है।’

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?