पंचाट मामले में जेटली के विचारों से सहमत नहीं CJI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2016

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि विवाद के जल्द समाधान के लिए पंचाट मामलों में न्यूनतम न्यायिक हस्तक्षेप होना चाहिए। किन्तु जेटली के विचारों से मतभेद जताते हुए भारत के प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने कहा कि अब इस प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होता है। भारत में पंचाट एवं प्रवर्तन को मजबूत बनाने के विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि अदालतों को पंचाट मामलों के निस्तारण के लिए एक अलग से तंत्र बनाना चाहिए तथा उसके हस्तक्षेप के कारण होने वाले विलंब से बचा जाना चाहिए।

 

मुखर्जी के समक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि समझौतों का सम्मान किया जाना चाहिए तथा उन पर फैसला करते समय न्यायिक हस्तक्षेप न्यूनतम या बिल्कुल नहीं होना चाहिए। बहरहाल, प्रधान न्यायाधीश ने पंचाट मामलों में न्यायिक हस्तक्षेप संबंधी धारणा को सही नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ वर्गों में यह धारणा है कि इस देश की अदालतें अन्य न्यायक्षेत्रों की अदालत की तुलना में पंचाट फैसलों में अधिक हस्तक्षेप करती हैं। मैं इस अवसर का लाभ उठाते हुए भारत को पंचाट के अनुकूल स्थल बनाने की दिशा में दिये गये कुछ बेहद महत्वपूर्ण फैसलों की ओर ध्यान दिलाना चाहूंगा।’’

 

प्रमुख खबरें

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद