By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2025
तिरुवनंतपुरम के नेदुमनगड में संभवत: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद एक एंबुलेंसआग के हवाले कर दी गई जबकि दूसरी को क्षतिग्रस्त किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नेदुमनगड पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को माकपा के एक स्थानीय नेता पर एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के कथित हमले के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना के बाद अज्ञात लोगों ने एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के घरों को निशाना बनाया।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात नकाबपोश लोगों को एंबुलेंस और एसडीपीआई कार्यकर्ता की एक कार को क्षतिग्रस्त करते हुए देखा गया है। बदले की इस संदिग्ध कार्रवाई में माकपा की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) द्वारा संचालित एक एंबुलेंस को सोमवार सुबह आग लगा दी गई। यह एंबुलेंस एक सरकारी अस्पताल के पास खड़ी थी।
पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही पुलिस ने बताया कि इलाके में आगे किसी भी तरह की झड़प को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।