Madhya Pradesh के गांव में दो गुटों में संघर्ष, दो की मौत, 11 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2024

मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में शनिवार को सरकारी जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह नजीराबाद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भसोरा गांव में हुयी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई और उन्होंने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया।

इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान जसवंत गुर्जर और रंगलाल गुर्जर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ग्यारह अन्य को चोटें आईं। अधिकारी ने कहा कि दोनों समूहउस जमीन को लेकर लड़ रहे थे जिस पर सरकार ने एक साइलो (अन्न का गोदाम) स्थापित किया था। जमीन हाल ही में खाली हुई और दोनों समूहों की इस पर नजर थी। उन्होंने कहा, मामले में जांच चल रही है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!