Ram Navami की शोभायात्रा के दौरान झंडा फाड़ने की अफवाह पर दो गुटों में झड़प; 24 लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2024

नागपुर में बुधवार रात रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान झंडा और बैनर फाड़े जाने की अफवाह पर दो समुदायों के सदस्य आपस में उलझ गए और एक-दूसरे पर पथराव किये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने शहर के महादुला इलाके में हुई झड़प के सिलसिले में दोनों समूहों के लगभग 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनमें से 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि जब रामनवमी का जुलूस इलाके से गुजर रहा था, उसी दौरान दो समूहों के बीच झड़प से तनाव उत्पन्न हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन दोनों समूह आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव किया।

अधिकारी ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अधिकारियों के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

Sri Vishnu Stuti: भगवान विष्णु के इस चमत्कारी स्त्रोत का रोजाना पाठ करने से बनने लगेंगे बिगड़े हुए काम

Odisha में पाइपलाइन बिछाने के दौरान तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

West Bengal के मालदा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत

Tamil Nadu: कनिष्ठ विद्यार्थियों की रैगिंग करने के आरोप में एमबीबीएस के दो छात्र निलंबित