Muzaffarnagar में सपा के कैंडल मार्च के दौरान झड़प, करणी सेना का पदाधिकारी हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2026

मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में निकाले जा रहे कैंडल मार्च के दौरान एक संगठन के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिद्धार्थ मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मामले में करणी सेना के प्रदेश सचिव गौरव चौहान को एहतियाती कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया है। इस बीच, एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने चौहान को हिरासत में लेने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

सपा के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने आरोप लगाया कि चौहान ने सपा कार्यकर्ताओं पर तब हमला किया जब वे पार्टी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाल रहे थे। पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और जिले के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्रमुख खबरें

Rajasthan की भाजपा सरकार ने जनहितैषी योजनाओं को कमजोर किया: Ashok Gehlot

Defence Minister Rajnath Singh की दुश्मनों को ललकार, Indian Coast Guard से टकराने की हिम्मत मत करना

अब इन 5 देशों पर टूट पड़ेगा अमेरिका, ट्रंप का प्लान आउट हो गया!

सूक्ष्म उद्यमों को सशक्त बनाना सामाजिक, आर्थिक नजरिये से जरूरी: Smriti Irani