By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2025
गुरुग्राम में 18 वर्षीय एक लड़के ने शुक्रवार तड़के एक आवासीय सोसायटी एवं अपार्टमेंट परिसर की 18वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर के परिवार ने संदेह जताया है कि आत्महत्या का कारण उसकी पढ़ाई या रीढ़ की हड्डी की पुरानी बीमारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह घटना अपराह्न करीब 2:30 बजे हुई जब आर्यन सहवाग, सोभा सिटी सोसायटी में 18वीं मंजिल पर गया और बालकनी से छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल किशोर को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, घटना के समय आर्यन की मां घर पर थी, जबकि उसके पिता रोहतक गए हुए थे। उसके पिता एक आईटी फर्म में काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।
राजेंद्र पार्क थाना प्रभारी (एसएचओ) राजेश कुमार ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह आत्महत्या थी। सीसीटीवी फुटेज में वह 10वीं मंजिल से 18वीं मंजिल पर जाते हुए दिखाई दे रहा है। अधिकारी ने बताया कि उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है।