मोदी को दी गई क्लीन चिट सत्य के सकुशल एवं विजयी होने का उद्घोष : योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जकिया जाफरी की याचिका पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीर्ष अदालत से मिली क्लीन चिट सत्य के सकुशल एवं विजयी होने का उद्घोष है।

इसे भी पढ़ें: जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर की समय सीमा मार्च 2026 तक बढ़ाई गई

उच्चतम न्यायालय ने 2002 के गुजरात दंगों के पीछे एक बड़ी साजिश का आरोप लगाने वाली जकिया जाफरी की याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 63 अन्य को एसआईटी द्वारा दी गयी क्लीन चिट को बरकरार रखा।

इसे भी पढ़ें: स्टेज परफॉरमेंस के दौरान रैपर टोकिस्चा संग लिपलॉक करने लगीं मैडोना, लोग रह गए दंग, देखें वायरल वीडियो

जाकिया ने एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी थी। योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ट्वीट किया शकुनियों ने सत्य के विरुद्ध लाक्षागृह सजाया, किंतु सत्य सकुशल बाहर आया। उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, माननीय शीर्ष अदालत द्वारा गुजरात दंगों के संबंध में आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दी गई क्लीन चिट सत्य के सकुशल एवं विजयी होने का उद्घोष है। उन्होंने कहा, षड्यंत्रकारियों को देश से सार्वजनिक क्षमा मांगनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

तीसरे चरण में महाराष्ट्र में 11 सीटों पर 61.44 प्रतिशत मतदान, कोल्हापुर सीट पर सबसे अधिक, बारामती में सबसे कम

मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की बात होती है, Mandi में बोले JP Nadda, आज दुश्मनों के घर में घुसकर मारती है हमारी सेना

Abhishek Kumar के बाद अब Samarth Jurel के साथ भी कड़वाहट के साथ खत्म हुआ Isha Malviya, जुबानी जंग हुई शुरू

Uttarakhand Forest Fire मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, 15 मई को होगी सुनवाई