चाइल्ड पॉर्न से जुड़ी क्लिप, फोटो शेयर की तो उत्तर प्रदेश पुलिस लेगी ऐक्शन

By रेनू तिवारी | Feb 25, 2021

उत्तर प्रदेश में लगातार बच्चों से जुड़े यौन अपराधों की खबरें आ रही हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने अपनी कमर कस ली है। चाइल्ड पॉर्न देखने वालों पर उत्तर प्रदेश सरकार अब पैनी नजर रखे हुए हैं। ताजा खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस चाइल्ड पॉर्न देखने वालों पर निगरानी रख रही हैं। अगर कोई चाइल्ड पॉर्न देखते हुए पाया गया तो उसे पहले संदेश भेजकर सतर्क किया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी ने चाइल्ड पॉर्न से जुड़ी चीजों को किसी सोशल  मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: अब प्रमोशन के लिए पुलिस डॉग को देना होगा K9 टेस्ट, जानिए इसके बारे में  

आपको बता दें कि 12 फरवरी को वूमिन पॉवर लाइन की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी थी। जिसमें चाइल्ड पॉर्न को लेकर काफी बाते कही गयी थी। तब से चाइल्ड पॉर्न  देखने को लेकर असमंजस बना हुआ था। अब ताजा अपडेट के अनुसार ये साफ कर दिया गया है कि बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों या पॉर्न वीडियो या तस्वीर किसी सोशल मीडिया पर शेयर करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि 1090 डिजिटल आउटरीच प्रोग्राम 'हमारी सुरक्षा' के तहत इंटरनेट पर पॉर्न विडियो या साइट देखने वालों पर नजर रखी जाएगी। उन्हें ऐसा न करने के लिए अलर्ट भी करेगी। 


प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज