फॉक्सवैगन इंडिया में शीर्ष स्तर पर बदलाव, आशीष गुप्ता को बिक्री विभाग की कमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2017

नयी दिल्ली। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में कंपनी में शीर्ष स्तर पर बदलाव की घोषणा करते हुए आशीष गुप्ता को बिक्री (सेल्स) विभाग का प्रमुख और पी रविचंद्रन को बिक्री के बाद परिचालन (आफ्टर सेल्स ऑपरेशन) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया।

फॉक्सवैगन इंडिया ने बयान में कहा कि बिक्री के बाद की जिम्मेदारी संभाल रहे गुप्ता को अब बिक्री परिचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि वर्तमान में क्षेत्रीय परिचालन (फील्ड ऑपरेशन) की जिम्मेदारी संभाल रहे रविचंद्रन को बिक्री के बाद परिचालन की जिम्मेदारी दी गई है।

फॉक्सवैगन यात्री कार के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा, "हम फॉक्सवैगन में अंदरूनी प्रतिभा को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं और यह फॉक्सवैगन समूह के दर्शनशास्त्र के लिहाज से सच है, जो कि एक मजबूत नेतृत्व टीम को बढ़ाने और बनाने के लिए विविध मंच प्रदान करता है। "गुप्ता और रविचंद्रन, निदेशक नैप को रिपोर्ट करेंगे। दोनों की नियुक्तियां 1 दिसंबर 2017 से प्रभावी होगी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!