साल के आखिरी दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2018

मुंबई। देश के शेयर बाजार 2018 के आखिरी दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुये। लगातार तीन सत्र के कारोबार में बढ़त बनाए रखने के बाद वैश्विक संकेतों के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

 

बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 8.39 अंक यानी 0.02 प्रतिशत गिरकर 36,068.33 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 2.65 अंक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,862.55 अंक पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़कर 69.80 के स्तर तक पहुंच गया।


यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया को 2019 में कड़ी जांच-पड़ताल, निगरानी से गुजरना होगा

 

ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 1.84 प्रतिशत चढ़कर 54.19 डॉलर प्रति बैरल रहा। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 119.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,199.40 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress