उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में धूल भरी आंधी-बारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2018

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिन भर तेज धूप के बाद शाम को धूल भरी आंधी के साथ आज बारिश के छींटे पड़े जिससे तापमान में कमी आई। मौसम में अचानक बदलाव हुआ और शाम साढ़े चार बजे आकाश में बादल छा गए और धूल भरी आंधी चलने लगी।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आज का तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया। सुबह साढ़े आठ बजे आर्दता 60 फीसदी मापी गई। 

मौसम विभाग ने आंधी के बाद हल्की बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली NCR के अलावा उत्तराखंड, जम्मू - कश्मीर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी आंधी के साथ बारिश आई। इसने राजस्थान में धूल भरी आंधी चली। 

 

 

आईएमडी ने कहा था कि नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन पहाड़ी राज्यों में आंधी और बारिश का अनुमान जताया गया था जिसका प्रभाव उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी होने का अनुमान व्यक्त किया गया था। 

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास