By अनन्या मिश्रा | Feb 25, 2025
लौंग खाने के फायदे
रोजाना दूध में अंजीर भिगोकर इसका सेवन करने से आप कई बड़े रोगों से खुद का बचाव कर सकते हैं।
डाइजेशन
हर भारतीय घर में लौंग एक मसाले के रूप में इस्तेमाल की जाती है। डाइजेशन सिस्टम को ठीक करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लोटिंग और गैस की समस्या
ब्लोटिंग और गैस की समस्या से भी राहत दिलाने में लौंग लाभकारी माना जाता है। यह भूख को बढ़ाने के साथ ब्लोटिंग और गैस की समस्या को ठीक करने का काम करती है। साथ ही लौंग डायरिया में भी बेहतर काम करती है।
सर्दी और खांसी
लौंग को सर्दियों के मौसम में वरदान माना जाता है। यह सर्दी और खांसी पर बेहतर तरीके से काम करती है। लौंग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में फायदेमंद होती है। लौंग में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन सी पाया जाता है, जोकि बेहद लाभकारी होता है।
वेट लॉस
इसके साथ ही लौंग डाइजेशन को ठीक करने और मुंह से आने वाली बदबू की समस्या को भी दूर करती है। लौंग मोटापे के लिए भी रामबाण है। यह शरीर में चर्बी को धीरे-धीरे पिघलाने का काम करती है।
सिर दर्द
अगर कोई व्यक्ति सिरदर्द की समस्या से परेशान रहता है, तो आप लौंग का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको फायदा मिलेगा। वहीं यह कई तरह के रोगों में भी फायदेमंद होती है।
दांत में सड़न
वहीं दांत में दर्द और कीड़े लगने की समस्या पर भी लौंग काफी कारगर मानी जाती है। इस समस्या में लौंग का तेल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है।
आप चाय, गर्म पानी और भोजन के अलावा ऐसे भी सीधे भी लौंग का सेवन कर सकते हैं। हड्डियों में होने वाले दर्द से भी यह निजात दिलाती है।
ऐसे करें सेवन
बता दें कि रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ लौंग का सेवन करना चाहिए। इससे आप खुद का कई तरह की बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।