Rajasthan: सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दोनों नेताओं ने दी जानकारी

By अंकित सिंह | Apr 04, 2023

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। आम जनता से नेता तक एक बार फिर से इससे संक्रमित होने लगे हैं। इन सबके बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। दोनों की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं को कोरोना वायरस की हलचल लक्षण है। गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

 

इसे भी पढ़ें: Covid Alert: भारत में कोविड-19 के 3,824 नए मामले, पिछले छह महीने में सर्वाधिक


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें। चिंता की बात तो यह भी है कि अशोक गहलोत जहां 1 दिन पहले राहुल गांधी के साथ मौजूद थे। तो वहीं, वसुंधरा राजे ने पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लिया था। ऐसे में इन दोनों ने पिछले एक-दो दिनों में कई बड़े नेताओं से लगातार मुलाकात की है। इन दोनों के संक्रमित होने की वजह से कई नेताओं को अपना कोविड-19 कराना पड़ सकता है। राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और कल शाम तक 189 संक्रमित उपचाराधीन थे। 

 

इसे भी पढ़ें: Covid Alert: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038नए मामले


वहीं, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,29,284 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली तथा पंजाब में दो-दो और जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर5,30,901 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं। 


प्रमुख खबरें

वायु प्रदूषण को लेकर जारी है सियासत, जयराम रमेश ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

फिल्ममेकर Rob Reiner और पत्नी Michelle का हत्या बेटा Nick Reiner निकला? मीडिया रिपोर्ट का दावा, पुलिस की जांच जारी

ISIS को खत्म कर देंगे! अमेरिकियों की मौत पर बौखलाए ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान

इजरायल ने मार गिराया टॉप कमांडर, भड़का हमास, दे दी खुली धमकी!