किसानों के समर्थन में CM केजरीवाल, हर तरह की मदद का दिया आश्वासन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति रविवार को अपना समर्थन दोहराया और कहा कि वह किसानों की हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। दिल्ली सरकार पिछले दो माह से आंदोलन कर रहे किसानों के पक्ष में कई बार बोल चुकी है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी नए कृषि कानूनों की निंदा कर चुके हैं। किसान नेता नरेश टिकैत के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने कहा,‘‘ नरेश जी, आप लोग कठिन संघर्ष कर रहे हैं। मैं अपनी पार्टी और सरकार के जरिए आपकी हरसंभव मदद करूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन को राजनेताओं ने किया हैक, राकेश टिकैत के जरिए हो रही 2022 की तैयारी

दरअसल टिकैत ने एक ट्वीट कर केजरीवाल को गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया था। टिकैट ने ट्वीट किया था,‘‘ अरविंद केजरीवाल गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर किसानों को मूलभूत सहूलियतें मुहैया कराने के लिए आपका आभार।’’ इससे पहले शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर गए थे और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM