लापता हुए सीएम केजरीवाल, पोस्टर लहराकर हो रही तलाशी

By अभिनय आकाश | Nov 19, 2019

दिल्ली के मुख्यमंत्री, जल बोर्ड के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लापता हो गए हैं। क्या आपने उन्हें देखा हैं? यह खबर पढ़कर आप चौंक गए होंगे। लेकिन ये चौंकने की बात नहीं है बल्कि केजरीवाल के गुमशुदगी के पोस्टर दिल्ली में लहराये जा रहे हैं। बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय की अगुवाई में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर मौजूद था जिसमें लिखा था कि क्या आपने दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को देखा है? देश के बीस शहरों में पानी का सर्वे हुआ और दिल्ली का पानी सबसे जहरीला पाया गया। 

दरअसल 16 नवंबर को BIS यानी भारतीय मानक ब्यूरो के हवाले से केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री रामविलास पासवान ने देश के 21 शहरों में पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट जारी की जिसमें दिल्ली का पानी सबसे घटिया पाया गया। जिसके बाद से दिल्ली में पानी पर जबरदस्त पॉलिटिक्स चल रही है। पानी की मानकता पर उठे सवाल पर बचाव करने आए जल बोर्ड के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि दिल्ली के पानी की तारीफ न सिर्फ केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं बल्कि दिल्ली जल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सप्लाई किया जा रहा ज़्यादातर पानी साफ़ सुथरा है। केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली जल बोर्ड रोजाना दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 500 सैंपल उठाता है। जनवरी से 24 सितंबर के बीच दिल्ली जल बोर्ड ने 1,55,302 सैंपल उठाये जिसमें से 2222 सैंपल फ़ेल हुए. यानी 1.43% फ़ेल हुए और 98.57% पास हुए।