CM केजरीवाल बोेले, दिल्ली सरकार ने नौकरी पोर्टल पर डाली 1 लाख से अधिक रिक्तियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के नौकरी पोर्टल पर विज्ञापन में जारी की गई रिक्तियों की संख्या मंगलवार को एक लाख से अधिक हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे एक दिन पहले ही शुरू किया था। केजरीवाल ने बताया कि अबतक पोर्टल पर नौकरी खोजनेवाले करीब 1.90 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने गाजीपुर लैंडफिल स्थल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह पहल कई लोगों को रोजगार हासिल करने में मदद करेगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, कल हमने जिन नौकरी पोर्टल की घोषणा की थी। उसपर अबतक 4,294 नियोक्ताओं ने पंजीकरण किया है, जबकि 1,00,903 रिक्तियों को पोस्ट किया गया है। नौकरी खोजने वाले 1,89,879 लोगों ने आवेदन किया है। मैं खुश हूं कि इतने सारे नियोक्ता आगे आ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोगों को इस पहल के जरिए नौकरी मिलेगी।

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद